उम्मीद पोर्टल पर वक्फ़ संपत्तियों के अपलोड की समय सीमा बढ़ाने और वक्फ़ बाई-यूज़र विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी विषय पर रजा यूनिटी फाउंडेशन ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को लिखा पत्र

Khabar 24
By -
0


दिनांक: 03 दिसम्बर 2025: रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन, छत्तीसगढ़

उम्मीद पोर्टल पर वक्फ़ संपत्तियों के अपलोड हेतु समय सीमा बढ़ाने और वक्फ़ बाई-यूज़र विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा


रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन, छत्तीसगढ़ की ओर से आज माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन प्रेषित किया गया।


ज्ञापन में बताया गया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ़ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है, जो अत्यंत सीमित है और देशभर के वक़्फ़ संस्थानों एवं मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न कर रही है।


मुख्य मांगें निम्नानुसार हैं—


1. अपलोडिंग की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, ताकि सभी वक्फ़ संपत्तियों का ब्यौरा पूर्ण रूप से संकलित किया जा सके।



2. वक्फ़ बाई-यूज़र (Waqf by User) के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों के लिए उम्मीद पोर्टल पर अलग से विकल्प/श्रेणी जोड़ी जाए, क्योंकि वर्तमान प्रणाली में इन संपत्तियों को अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।



3. देशभर में प्रचार-प्रसार के बाद प्रत्येक ज़िले में शिविर आयोजित किए जाएँ, जिसमें संपत्तियों का वक्फ़ बोर्ड में इंद्राज कराते हुए उम्मीद पोर्टल पर समयबद्ध अपलोड सुनिश्चित कराया जाए।




रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन ने कहा कि यह विषय मुस्लिम समाज की धार्मिक, सामाजिक एवं कानूनी संपत्तियों के संरक्षण से जुड़ा हुआ है, अतः मंत्रालय को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जल्द जारी करने चाहिए।




रज़ा यूनिटी फ़ाउंडेशन, छत्तीसगढ़

(अल्पसंख्यक समाज के अधिकार एवं संसाधन संरक्षण हेतु समर्पित)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)