सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

Khabar 24
By -
0

  


बोडला (जिला कबीरधाम)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में आज शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बोडला नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद गण तथा बीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान बीएमओ डॉ.पुरूषोत्तम राजपूत एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को दवा पिलाकर शिशु संरक्षण माह  की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, सभी सुपरवाइजर, बीटों मानिक चंद्रवंशी जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


बीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि पांच साल से कम के बच्चों का रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है  जिसके कारण निमोनिया, डायरिया ,एवं अन्य बीमारी जल्दी हो जाती है जो पांच वर्ष से कम के बच्चों के मृत्यु का कारण भी है इसी के रोकथाम के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए, आयरन तथा आवश्यक औषधियां दी जाएंगी, जिससे कुपोषण रोकने और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलेगी।


नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ही समाज का भविष्य है, इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को दवा पिलाने में सहयोग करें एवं व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करेंगे ।



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)