रायपुर: पुलिस की 23 दिसंबर कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज का शांतिपूर्ण धरना और मौन जुलूस

Khabar 24
By -
0

रायपुर, 26 दिसंबर 2025। जुमे की नमाज के बाद राजीव गांधी चौक (सुभाष स्टेडियम के सामने) में मुस्लिम समाज ने 23 दिसंबर को हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना और मौन जुलूस का आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उस दिन सुबह करीब 120 लोगों को बिना किसी पूर्व सूचना के घरों से उठाया और पूरे दिन थाने में रखा, जहां न तो उचित व्यवस्था थी और न ही भोजन-पानी की सुविधा। कई लोग सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे रहे।प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज को किसी जांच या कानूनी प्रक्रिया से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह प्रक्रिया कानूनसम्मत, मानवीय और सम्मानजनक होनी चाहिए। धरना स्थल से प्रशासन के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि किसी एक समुदाय को लक्ष्य बनाकर ऐसी कार्रवाई न की जाए और भविष्य में पूछताछ के लिए विधिवत सूचना एवं प्रक्रिया का पालन हो।आयोजकों ने कहा कि मुस्लिम समाज सदैव अमन, भाईचारा और कानून का पालन करने में विश्वास रखता है तथा प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार है, लेकिन निर्दोष लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।धरना और मौन जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ।

Source By :-

आयोजक: रायपुर मुस्लिम समाज एवं सहयोगी संगठन
(TNRAT छत्तीसगढ़ (तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट), शहर सीरत कमेटी, राष्ट्रीय हुसैनी सेना, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी, ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन, 36गढ़ मुस्लिम महासभा, गौसुल आज़म कमेटी, गौसिया यंग कमेटी, रायपुर मेमन जमात)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)