आबकारी विभाग पंडरिया की अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

Khabar 24
By -
0

कवर्धा, 14/10/2025: आबकारी वृत्त पंडरिया की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

1. कुल जांच छापे - 03

2. कायम प्रकरण -- 01

3. गिरफ्तार आरोपी -- 01

4. जप्त कुल मदिरा -- 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 20 किलोग्राम महुआ लाहन नष्टीकरण 

 अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् कबीरधाम जिला आबकारी आयुक्त एवं कबीरधाम जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब के धारण/ विक्रय के विरूद्ध दिनांक 14.10.2025 को वृत्त पंडरिया में गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह में आरोपिया तिरतबाई धुर्वे के द्वारा कच्ची महुआ शराब का विक्रय किया जा रहा है । उक्त सूचना पर संदेही व्यक्ति तिरतबाई धुर्वे पति समयलाल धुर्वे के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 20 किलोग्राम शराब निर्माण योग्य महुआ लाहन एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त पात्र बरामद किया गया।

महुआ लाहन क्षययोग्य होने के कारण मौके पर नष्ट किया गया एवं मदिरा को जप्त किया गया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, च, 34(2), 59(क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा रही है।



आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्लै का विशेष योगदान रहा |

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)