कुष्ठ बीमारी अभिशाप की वजह से नहीं है बल्कि यह जीवाणु की वजह से होता है - BMO बोडला

Khabar 24
By -
0

जिला कबीरधाम के सीएमएचओ, डी. एल. ओ., डी. पी. एम. एवं डॉ पुरुषोत्तम सिंह राजपूत बी. एम. ओ. बोड़ला के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे आर. एस. मरावी एवं नीतिश साहू के द्वारा दिनांक 16.10.2025 को रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में कुष्ठ मरीजों को विकृति बचाव एवं जागरूकता अभियान के तहत पी.ओ.डी अभ्यास कराया गया, जिसमें कुष्ठ बीमारी अभिशाप की वजह से नहीं है बल्कि यह जीवाणु की वजह से होता है यह बताया गया तथा 

उनके बचाव के लिए - बीमारी की वजह से हाथ पैर में शून्यता एवं विकृति आने पर नमक पानी में हाथ पैर को आधा घंटा डुबाकर  गिले  हाथ पैर में तेल लगाकर मालिश करने का अभ्यास कराया गया जिससे प्राकृतिक रूप से पसीना हाथ पैर में नहीं आता है जिसकी वजह से हाथ पैर में घाव और विकृति आ जाते हैं उनके सुरक्षा हेतु जल तेल उपचार अभ्यास बताया गया ताकि हाथ पैर में नमी बनी रहे जिससे वह अपना दैनिक कार्य कर सके।



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)