×

कवर्धा :- क्रेडिट कार्ड, लक्की ड्रा, आनलाईन नौकरी , एंव अनेको प्रकार से लोगो को साईबर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश जबलपुर से किया गया गिरफ्तार ।

कवर्धा :- क्रेडिट कार्ड, लक्की ड्रा, आनलाईन नौकरी , एंव अनेको प्रकार से लोगो को साईबर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश जबलपुर से किया गया गिरफ्तार ।


थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 29/02/2024
⏩ मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ पुलिस स0 लोहारा टीम की संयुक्त कार्यवाही से मिली बडी सफलता ।
⏩ आरोपी द्वारा अभी तक मध्यप्रदेश मे 2 करोड 40 लाख रूपये एंव छत्तीसगढ मे 5 लॉख रूपये का कर चुका है धोखधडी (फ्राड) ।


⏩ पुर्व मे खाता धारक सहित 03 अन्य गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
⏩ गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाईल, व अलग अलग फ्राड करने संबंधी संदिग्ध वस्तु किया गया बरामद
⏩ केंद्रीय जेल जबलपुर MP से फॉर्मल गिरफ्तारी कर आरोपी को भेजा गया जेल ,। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक पल्लव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर ,उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विकास कुमार बघेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी घनश्याम राम साहू पिता पुसउराम साहू उम्र 50 साल साकिन गगरिया खम्हरिया थाना स0/लोहारा तहसील स0/लोहारा जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 16/11/2023 को आवेदन पत्र पेश करने पर जिसमे क्रेडिट कार्ड्र बंद कराने के नाम से ओटीपी देकर 4,00,000 रूपये का ठगी किया व पैसा चले जाने से प्रार्थी द्वारा पुन: पैसा वापस करने की बात करने से 1,00,000 रूपये मेरे फोन पे मे डालो बोले और तुम्हारा पुरा पैसा वापस कर दुंगा बोलने पर प्रार्थी द्वारा 1,00,000 रूपये खाता क्रमांक 50100644142896 मे यूपीआई के माध्यम से रकम जमा किया था उसके बाद भी पैसा वापस नही आने पर अपने आपको ठगी महसुश करने से थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया । अपराध कायमी पश्चात वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराते हुये साईबर सेल के माध्यम से एवं खाता धारक का पता तलाश करते हुये थाना स0 लोहारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी खाता धारक सुजीत कुमार चौधरी जबलपुर निवासी एवं उनके दो अन्य साथी राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन व गौरव मरावी को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपीगण द्वारा अपने एवं अपने परिचित के नाम पर अलग अलग बैंक मे खाता खोलवाकर अनयंत्र व्यक्ति को खाता एवं एटीएम कार्ड को देकर एवज मे रकम प्राप्त कर ठगी करना पाया गया है प्रकरण के अन्य मुख्य आरोपी अबतक फरार है साथ ही अनयंत्र स्थान के खाता धारक का पृथक से टीम रवाना कर तलाश किया जा रहा था पुर्व मे आरोपी 01. सुजीत चौधरी पिता स्व0 जमुना प्रसाद उम्र 32 साल निवासी नई बस्ती सुभाष नगर बगियाटोला रांझी थाना रांझी जबलपुर म0प्र0 , 02. राजा ऊर्फ गुलाम हसनैन पिता मोह0 फारूख उम्र 34 साल निवासी मक्का नगर मक्का मस्जिद के पास संजय गांधी वार्ड आधारताल थाना हनुमानताल जबलपुर म0प्र0 , 03. गौरव मरावी पिता हिरालाल मरावी उम्र 28 साल निवासी कांचघर पुलिस लाईन दुर्गा मंदिर ठाकुर आटा चक्की पास थाना घामापुर जबलपुर म0प्र0 को दिनांक 15/01/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया था विवेचना के दौरान मध्यप्रदेश एंव छत्तीसगढ पुलिस थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम के सहयोग से विवेचना के दौरा मुख्य इफ्फीखार पिता मुमताज अहमद उम्र 43 साल साकिन हनुमानताल थाना हनुमानताल जिला जबलपुर मध्यप्रदेश को दिनांक 28/02/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास बघेल , सउनि0 संदीप चौबे , सउनि0 आशीष सिंह , सउनि0 सुनील कुमार यादव ,राजु सोनवानी ,किर्तीलाल वर्मा , शंकर निषाद , रविशंकर जायसवाल ,म0आर0 मीरा तिवारी का विशेष योगदान रहा है ।

img-20240229-wa00206294691474737750776-577x1024 कवर्धा :- क्रेडिट कार्ड, लक्की ड्रा, आनलाईन नौकरी , एंव अनेको प्रकार से लोगो को साईबर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश जबलपुर से किया गया गिरफ्तार ।

Share this content:

Previous post

कवर्धा :- गाँजा परिवहन करने वाले 03 वर्षो से फरार आरोपीयों को बोडला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

Next post

सरस मेला मे 01 मार्च को लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, भुवन मोहनी, हिमांशु बवंडर, सहित अनेक कलाकार बिखरेगे रंग

Post Comment

error: Content is protected !!