×

सरस मेला मे 01 मार्च को लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, भुवन मोहनी, हिमांशु बवंडर, सहित अनेक कलाकार बिखरेगे रंग

सरस मेला मे 01 मार्च को लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, भुवन मोहनी, हिमांशु बवंडर, सहित अनेक कलाकार बिखरेगे रंग

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे मनमोहक कार्यक्रम

कवर्धा, 29 फरवरी 2024| क्षेत्रिय सरस मेला में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में पहली बार आयोजित हो रहे सरस मेला में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सरस मेला मे 01 मार्च को लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, भुवन मोहनी, हिमांशु बवंडर, अभिषेक पांडेय सहित अनेक कलाकार रंग बिखरेगे।
पीजी कॉलेज मैदान मे आयोजित सरस मेला मे 01 मार्च को भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन होगा. कवि सम्मेलन मे देश के जाने माने कवि जिलेवासीयो को हंसाएंगे. कवियों द्वारा अपनी कविता सुनाएंगे. लोकप्रिय कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,भारत की लोकप्रिय कवयित्री भुवन मोहनी, टीवी कलाकार लाफ्टर शो के विजेता हिमांशु बवंडर, कवर्धा के अभिषेक पांडेय सहित अन्य कवि अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। 2 मार्च शनिवार को प्रदेश के हीरो सुपर स्टार अनुज शर्मा और उनकी टीम की खूबसूरत प्रस्तुति सरस मेला में होगी । प्रतिदिन रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है।

img-20240301-wa00011853555546334582645-768x1024 सरस मेला मे 01 मार्च को लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, भुवन मोहनी, हिमांशु बवंडर, सहित अनेक कलाकार बिखरेगे रंग

Share this content:

Previous post

कवर्धा :- क्रेडिट कार्ड, लक्की ड्रा, आनलाईन नौकरी , एंव अनेको प्रकार से लोगो को साईबर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश जबलपुर से किया गया गिरफ्तार ।

Next post

Children in Rafah are preparing to welcome the holy month of Ramadan, after 145 days of genocide in the Gaza Strip.

Post Comment

error: Content is protected !!