×

होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

बिजनौर: बिजनौर के धामपुर में होली पर हुड़दंग करने और मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डालने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तीन बाल अपचारी सहित चार युवकों को पकड़ लिया है. पुलिस ने जबरन रंग डालने और अभद्रता करने का केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के धामपुर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवा होली के नाम पर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं. बाइक पर सवार एक मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाल रहे हैं. मुस्लिम महिला पर रंग डाला तो महिला ने विरोध भी किया, इसके बावजूद हुड़दंगियों ने रंग लगा दिया.

यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिवार से अभद्रता करने वाले तीन बाल अपचारियों सहित चार लोगों को पकड़ लिया. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर जबरन रंग डालने और अभद्रता करने का केस दर्ज कर लिया.
एसपी नीरज जादौन ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिए धामपुर सीओ सर्वम सिंह को निर्देश दिए थे. एसपी ने निर्देशों में कहा था कि जबरन रंग लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उस परिवार की तलाश कर तहरीर प्राप्त करें, जिनके साथ अभद्रता की गई और जबरन रंग लगाया गया.
आदेश के बाद पुलिस ने तीन बाल अपचारियों सहित चार को पकड़ लिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की भी तलाश कर ली है, जो दिलशाद ग्राम जमालपुर का रहने वाला है. यह परिवार 23 मार्च को डॉक्टर के यहां दवाई लेने गया था, तभी आरोपियों ने उन पर रंग डाल दिया था, विरोध करने पर अभद्रता की थी. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 341, 323, 504, 509 और 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

addtext_03-24-06143756068972184804-300x157 होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर
img-20240324-wa00035221351542623893853-300x247 होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Share this content:

Previous post

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 19 मार्च से 22 मार्च तक किड्स कैम्प का आयोजन,जल्द कराए रजिस्ट्रेशन और ले वेलकम किट

Next post

फर्राटेदार वाहन चलाने वाले चालक हो जाए सावधान, मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, 5000/- का कटा चालान, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Post Comment

error: Content is protected !!