×

फर्राटेदार वाहन चलाने वाले चालक हो जाए सावधान, मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, 5000/- का कटा चालान, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

फर्राटेदार वाहन चलाने वाले चालक हो जाए सावधान, मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, 5000/- का कटा चालान, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

विशेष अभियान : मॉडिफाई बुलेट साइलेंसर वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी


कवर्धा। कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेंद्र बघेल के निर्देश पर यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखो के मार्गदर्शन में आज सिग्नल चौक पर विशेष अभियान चलाकार मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ने एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्यवाही किया गया और मोर्डिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर का ही उपयोग करने समझाईश दिया गया.
यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने बताया की यातायात पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया कंपनी द्वारा प्रदत्त वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेड़खानी ना करें, मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है, जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है। मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

image_editor_output_image-554884833-17116157926493530989587245545734-225x300 फर्राटेदार वाहन चलाने वाले चालक हो जाए सावधान, मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, 5000/- का कटा चालान, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Share this content:

Previous post

होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Next post

रायपुर में अल्पसंख्यक समाज विरोधी लगे अभद्र नारे, नारा लगाने वालो के खिलाफ हुई गिरफ्तारी की मांग, ज्ञापन भी सौंपा गया, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Post Comment

error: Content is protected !!