×

आबकारी विभाग, कबीरधाम (छ.ग.) की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

आबकारी विभाग, कबीरधाम (छ.ग.) की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

  1. कायम प्रकरण –01
  2. गिरफ्तार आरोपी –01
  3. जप्त कुल मदिरा –88 नग पाव प्लेन ,15.84 बल्क लीटर ,कीमती 7920/- रुपए ( अवैध मदिरा देशी प्लेन रोमियो )
img-20240426-wa00037066171514353443131-1024x458 आबकारी विभाग, कबीरधाम (छ.ग.) की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

4. धारा — 34(2)एवं 59(क) आब. एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण

अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् माननीय आयुक्त आबकारी सह सचिव आर संगीता के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री जन्मेजय मोहबे तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय / धारण के विरूद्ध आबकारी विभाग कबीरधाम के कवर्धा वृत्त प्रभारी गीता साहू , श्री अभिनव कुमार रायजादा एवं रामानंद दीवान,अभिनव आनंद बख्शी आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा 25/04/2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचनानुसार कवर्धा के केवट पारा , थाना कवर्धा में छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश निषाद के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी करने पर 88 नग पाव देशी मदिरा प्लेन 15.84 बल्क लीटर बरामद कर जांच पश्चात् सीलबंद कर कब्जे आबकारी लेकर प्रकरण दर्ज किया गया |

आरोपी के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा-34(2)एवं 59 (क) के अन्तर्गत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिला की कार्यवाही की गई | उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, आरक्षक , इम्तियाज खान, अमर पिल्ले, विद्या सिंह परमार जगदीश उइके ,भानु चौहान , नगर सैनिक भावना मेरावी ,सुरेखा भारती, वाहन चालक देवराज का विशेष योगदान रहा |

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!