स्वास्थ्य विभाग की त्वरित प्रयास से ग्राम गोपालभवना में स्थिती नियंत्रण में, डायरिया के कोई नए मरीज नहीं

Khabar 24
By -
0


ग्राम गोपालभवना में ग्रामीणों के द्वारा उल्टी दस्त की समस्या की सूचना स्वास्थ्य विभाग पिपरिया को प्राप्त हुई थीं जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी के द्वारा टीम बनाकर उपरोक्त ग्राम भेजा गया। टीम के द्वारा ग्राम में डोर टू डोर सर्वे कर उल्टी दस्त से प्रभावित मरीजों की जानकारी ली गई जिसमें कोई गंभीर मरीज नहीं मिले सभी सामान्य उल्टी दस्त के मरीज मिले। जिन्हें तत्काल उपचार मुहैय्या कराते हुए आवश्यक दवाईयां प्रदान की गयी और साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) से समन्वय करते हुए ग्राम के सभी सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों का सैंपलिंग करवाया गया एवं क्लोनिरेशन कार्य भी किया गया। उसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम में निरन्तर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों के मध्य स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित उपाय जैसे -पानी को उबालकर पीना, कुछ भी खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ साबुन से अच्छी तरह धोना, जल -स्त्रोतों के आसपास साफ सफाई रखना, पानी एवं भोजन को ढककर रखना बताया गया। अभी वर्तमान में सर्वे के दौरान नए मरीज नहीं मिले है एवं स्थिति नियंत्रण में हैं। इस संबंध में ग्राम के सरपंच से चर्चा किया गया जिसमें यह बात रखी गयी कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर तत्काल सूचित करे ताकि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जा सके और किसी भी प्रकार के विपरीत परिस्थितियों से बचा जा सके!

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)