DMHP KABIRDHAM
Date-08/10/2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के तुर्रे जी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. केशव ध्रुव जी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी के निर्देशानुसार व उनकी उपस्थिति में तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी जी के उचित मार्गदर्शन व उनकी उपस्थिति में आज दिनांक 08-10-2025 को पीएम केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर कवर्धा जिला कबीरधाम में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जागरूकता सप्ताह" मनाया गया जिसमें डॉ विनोद चंद्रवंशी जी के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विकार व लक्षण, कारण एवं इसके रोकथाम के उपाय के बारे में तथा अन्य मानसिक बीमारियों के बारे में विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया तथा अनिल हियाल और मंजू वर्मा DH NMHP के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को एक्टिविटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया तथा DPM श्रीमती अनुपमा तिवारी द्वारा तनाव के विषय में संक्षिप्त सारांश बताया गया।। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय में बेहतर वक्तव्य दिया गया उसे नोडल सर एवं DPM जी द्वारा उपहार दिया गया।। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल जी एवं समस्त स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा।।
Post a Comment
0Comments