कबीरधाम के वनांचल क्षेत्र बोड़ला के अंतिम छोर केसमर्दा गांव में "नारी अन्नपूर्णा दिवस" मनाया गया

Khabar 24
By -
0

दिनांक -27/9/2025उप स्वास्थ्य केंद्र - केशमर्दा (समस्त ग्राम) में

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ("नारी अन्नपूर्णा दिवस") के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम के सरपंच, SST - संतोष चौधरी सर, श्रीमती एफ. कलिहारी मैडम,द्रोपती पंन्द्राम (CHO),शकुंतला मंडावी, (RHO -f), रोहित मरावी( rho ), यादेश्वर सिंह (rho ),  AM जोसेफ, मितानिन, एवं स्कूल शिक्षक उपस्थित रहें।

तथा उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को निम्न स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया -

 

(1) एनीमिया जांच

(2) सिकल सेल जांच किशोरी एवं महिलाओं का 

(3) शुगर जांच  

(4) बी. पी. जाँच

 (5) गर्भवती जांच 

(6) महिलाओं को सर्वाइकल एवं  ब्रेस्ट कैंसर 

(7) मुंह का कैंसर

(8) टीबी स्क्रीनिंग

(9) स्वास्थ्य शिक्षा व परामर्श।

(10)बालिकाओं तथा महिलाओं के द्वारा कुर्सी दौड़ ।

(11)स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों को चना, गुड़ वितरण कर SST सर /मैडम द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया गया एवं संतुलित आहार के फायदे बताये गए।

(12) HRP एवं गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जाँच के लिए CHC जाने हेतु प्रेरित किया गया



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)