×

दिन दहाडे लूट करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

दिन दहाडे लूट करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

दिनांक 18.07.24 थाना पंडरिया जिला कबीरधाम

01. पंडरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
02. दिन दहाडे लूट करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

img-20240718-wa00106131150353623954264 दिन दहाडे लूट करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।03. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराध पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है ,कि थाना पंडरिया में दिनांक 17.07-2024 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.04.24 को अपने पत्नी व बच्चे के साथ ग्राम झजपुरी थाना लोरमी जिला मुगेंली जाते समय करीब 12.30 बजे दोपहर को ग्राम पेंड्री के आगे लोरमी-पंडरिया मुख्य सडक पहुचा था कि उसी समय पीछे से तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मुह में नकाब बांधे मोटर सायकल में आये और मेरे शर्ट के जेब में रखे मोबाईल को लूट कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अज्ञात लूटेरो के विरूद्ध धारा 394,34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठीत कर पंडरिया पुलिस आरोपी पता साजी में जुट गये,साथ ही अज्ञात आरोपियो का हुलिया व गाडी के बारे में मुखबीर को बताकर तैनात किया गया, जो दिनांक 18.07.24 को मुखबीर द्वारा बताये हुलिया व गाडी के आधार पर *आरोपियो 1.रंजीत कुमार गायकवाड पिता शिवाराम गायकवाड उम्र 19 साल निवासी नवागांव हटहा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम, 2.महेन्द्र बर्मन पिता अर्जुन बर्मन उम्र 23 साल निवासी कुम्ही थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम* को पकडा गया, पकडे गये आरोपियो से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, पकडे गये दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया साथ ही *लूट के मोबाईल व आरोपी द्वारा प्रकरण में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया।* प्रकरण के एक अन्य *आरोपी भारत बंजारे पिता दिलीप बंजारे निवासी नवागांव हटहा के बारे में पता किया गया जो अपने निवास से फरार* होना बताये, जिसकी खोजबीन जारी है। पकडे गये दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, सउनि. पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक- द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर, मआर.रतनी मरावी एवं साईबर सेल कबीरधाम का विशेष योगदान रहा।

Share this content:

Previous post

मामूली बात पर टांगिया से प्राण घाट हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने महज चंद घंटो के भीतर किया गिरफ्तार।

Next post

हाई स्पीड वाहनों पर इंटरसेप्टर वाहन की होगी नजर, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

Post Comment

error: Content is protected !!