×

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा

IMG-20240420-WA0002 अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा


पुलिस चौकी रणवीरपुर थाना स/लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 20/04/24
⏩ आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर चौकी रणवीपुर थाना लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
⏩ उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे मिली सफलता

⏩ आरोपी के कब्जे 31 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2790 रूपये को किया गया जप्त
⏩ छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे चौकी रणवीरपुर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी द्वारा चौकी क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 19/04/2024 को ग्राम जमुनिया मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति आरेापी - चांदखान पिता स्व0 तरीम खान उम्र 45 साल साकिन जमुनिया चौकी रणवीरपुर थाना स0 लोहारा के कब्जे 31 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2790 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!