×

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित।

img-20240507-wa00092198529357363238400-776x1024 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित।

आदरणीय  मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज सर के आदेशानुसार एवँ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी सर के कुशल  नेतृत्व एवँ मार्गदर्शन एवँ डॉ सतीश शर्मा सर एमडी पैथोलॉजी एवँ  डॉ सतीश चंद्रवंशी सर डीएचओ की उपस्थिति में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर एवँ स्टेट से आये डॉक्टर  डॉ ताराचंद पैथोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर सर के माध्यम से कुल 20 गर्भवती माताओ प्रथम तिमाही का चिन्हित कर स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया तथा कवर्धा विकासखंड के सभी मितानिन प्रशिक्षक एवँ समन्वयक और जिला समन्वयक तथा समस्त सुपरवाइजर का  मीटिंग सर के द्वारा लिया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया जिसका का शुभारंभ हमारे बीएमओ डॉ विनोद चंद्रवंशी सर के द्वारा अपना  रक्तदान खुद स्वयं देकर किया गया। गौरव एवँ खुशी की बात यह है कि पहली बार हमारे विभिन्न मितानिन ट्रेनर दीदियों के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का विशेष सुअवसर प्राप्त हुआ।

img-20240507-wa00083820718720719461243-776x1024 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित।

Share this content:

error: Content is protected !!