×

रायपुर :- थाना आरंग Mob Lynching वाले मामले के प्रकरण में  एक आरोपी हर्ष मिश्रा गिरफ्तार। अन्य की पता तलाश जारी….

रायपुर :- थाना आरंग Mob Lynching वाले मामले के प्रकरण में  एक आरोपी हर्ष मिश्रा गिरफ्तार। अन्य की पता तलाश जारी….

रायपुर पुलिस दिनांक 22.06.2024

IMG-20240622-WA0009 रायपुर :- थाना आरंग Mob Lynching वाले मामले के प्रकरण में  एक आरोपी हर्ष मिश्रा गिरफ्तार। अन्य की पता तलाश जारी....

आप को बता दें की बीते दिनों आरंग मॉब लिंचिंग को लेकर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के द्वारा रायपुर में 21/06/2024 को प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन किया गया, जिसमे सिख समाज, ईसाई समाज, सतनामी समाज एवं अन्य समाज के लोगो ने समर्थन दिया, और बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया गया, 3 लोगो की हत्या मामले में पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है, कार्यवाही के दौरान एक आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलास शुरू हो गई है….

आरोपी को दुर्ग के बोरसी से किया गया गिरफ्तार थाना आरंग में दर्ज मर्ग क्र. 74/2024 की जांच में पाया गया कि दिनांक 07.06.24 की रात्रि मृतक चांद मिया पिता नौशाद खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम लखनौती थाना गंगो जिला सहारनपुर उ0प्र0 अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सी जी/07/सी जी/3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी (भैंस) भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे, कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर रहे थे। जिससे चांद मिया की मृत्यु हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कि उपचार के दौरान गुडडू खान एवं सद्दाम खान की भी मृत्यु हो गई। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 421/24 दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए प्रकरण में आरोपियों को चिन्हांकित किया गया है, जिनकी पता तलाश की जा रही है। जिसमे से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा को पकड़ा गया।

उपचार के दौरान सद्दाम खान की मृत्यु होने पर आरोपी हर्ष मिश्रा पकड़े जाने के डर से दुर्ग बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा था, जिसे एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर धारा 304, 308, 34 भादवि.के तहत उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसको माननीय न्यायालय ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

IMG_20240618_143423 रायपुर :- थाना आरंग Mob Lynching वाले मामले के प्रकरण में  एक आरोपी हर्ष मिश्रा गिरफ्तार। अन्य की पता तलाश जारी....
मृतक सद्दाम

गिरफ्तार आरोपी – हर्ष मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा उम्र 23 साल निवासी बैजनाथ पारा आर्य समाज मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर जिला रायपुर ।

Share this content:

Previous post

छत्तीसगढ़ के रायपुर पास आरंग में हुए मोब लिंचिंग मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में किया गया प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन….

Next post

Palestinian photographer Yahia Barzaq initiates a photo session of displaced Palestinians at displacement centers in Gaza.

Post Comment

error: Content is protected !!