रेंगाखार में “पुलिस जन चौपाल”।
थाना-रेंगाखार, जिला-कबीरधाम
(छत्तीसगढ़) दिनांक-08.01.2024 थाना रेंगाखार में “पुलिस जन चौपाल”।
कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री जे.एल.संडील्य द्वारा थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगा कर, जुवा, सट्टा, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस को सूचना देने कहा गया। साथ ही वर्तमान में घटित होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताया गया।
Share this content:
Post Comment