×

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में नवनिर्मित 10 बिस्तर वार्ड का हुआ लोकार्पण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में नवनिर्मित 10 बिस्तर वार्ड का हुआ लोकार्पण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में नवनिर्मित 10 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण पूर्व विधायक एवं ज़िला भाजपा अध्यक्ष श्री अशोक साहू एवं पूर्व संसदीय सचिव एवं ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा श्री मोतीराम चन्द्रवंशी के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ माननीय उपमुख्यमन्त्री कि सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है चाहे नवीन मेडिकल कॉलेज निर्माण हो ,विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ़ की नियुक्ति हो , आवश्यक उपकरण की उपलब्धता अथवा भवन निर्माण की आवश्यकता हो कार्य त्वरितगति से हो रहे है । श्री चन्द्रवंशी ने कहा के आसपास के क्षेत्र के अलावा दूर दराज से लोग पिपरिया अस्पताल में इलाज़ कराने आते है , नसबंदी आपरेशन के लिए अस्पताल क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है ऐसे में स्वास्थ्य केन्द्र में बिस्तरों की कमी बनी रहती थी अब वो समस्या दूर होगी। 10 बिस्तर वार्ड के निर्माण से स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज़ों को लाभ मिलेगा ,अब स्वास्थ्य केंद्र में ज़्यादा मरीज़ों का बेहतर इलाज हो सकेगा। सीएमओ डॉ राज ने बताया कि ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार एवं विस्तार हो रहा अब विशेषज्ञ डॉक्टरों कि सेवाएँ भी ज़िलेवसियों को मिलने लगी है ।बीएमओ डॉ विनोद चन्द्रवंशी ने बताया की नवनिर्मित 10 बिस्तर वार्ड पूर्णतः सुसज्जित है जिसका निर्माण सीजीएमएससी द्वारा कराया गया है, अस्पताल में बढ़ती मरीज़ों की संख्या के अनुसार एक बीस बिस्तर वार्ड का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसके निर्माण उपरांत केंद्र में तीस बिस्तर उपलब्ध हो जाएँगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री घूरवा राम ससाहू जी, श्री मुकेश अग्रवाल जी , श्री सुनील साहू जी, श्री विक्की अग्रवाल जी, श्री झगराम साहू जी,श्री लोकेश साहू जी सहित पिपरिया नगर पंचायत के पार्षद श्री कमलकांत नाविक जी, श्रीमती मेलन पटेल जी, श्री गणेश चंद्रवंशी, श्रीमती रंजना रामकुमार केशरी जी सहित अन्य पार्षदगण ,स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ,बीपीएम श्री सौरभ तिवारी एवं स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ़ एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे।,

img-20240315-wa00014177074161558602537-1024x768 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में नवनिर्मित 10 बिस्तर वार्ड का हुआ लोकार्पण

Share this content:

Previous post

बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला….

Next post

कवर्धा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर नागरिको को लोकतंत्र के इस पर्व में बिना किसी डर के मतदान करने संदेश दिया गया

Post Comment

error: Content is protected !!