×

कवर्धा :- क्षेत्रिय सरस मेले के दूसरे दिन स्वप्निल त्रिवेदी ने मचाया धमाल

कवर्धा :- क्षेत्रिय सरस मेले के दूसरे दिन स्वप्निल त्रिवेदी ने मचाया धमाल

प्रसिद्ध स्वपनिल लाईव बैन्ड द्वारा बॉलीवुड के नए एवं पुराने गीतों के साथ सूफी एवं गजल की दी प्रस्तुत

कवर्धा, 28 फरवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित क्षेत्रिय सरस मेले में जिले के नागरिक खूब खरीदारी कर रहे है। सरस मेले में प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद व व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई है। विभिन्न राज्यों, जिलों के हस्तशिल्प, लोक कला और समावेशन इस सरस मेला में देखने को मिल रहा है। क्षेत्रिय सरस मेला के दूसरे दिन सिंगर स्वप्निल त्रिवेदी ने धमाल मचाया। प्रसिद्ध स्वपनिल लाईव बैन्ड द्वारा बॉलीवुड के नए एवं पुराने गीतों के साथ सूफी एवं गजल की प्रस्तुती दी। इसके साथ ही मेरे घर राम आए हैं कि थीम पर आदर्श कन्या विद्यालय कवर्धा के द्वारा भक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती दी। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री चुड़ामणि सिहं, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
सरस मेले में 28 फरवरी को स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक कवर्धा के बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत दी जाएगी। श्री प्रबुद्ध शर्मा द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगा। इनके द्वारा नगर तथा आसपास क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, प्रशासनिक कार्यक्रमों में विगत 24-25 वर्षों से प्रस्तुति देते आ रहे हैं। इनका उद्देश्य भारतीय संगीत की साधना करते हुए इसे नई ऊंचाई प्रदान करना है। श्री राजेश अवस्थी एवं टीम के द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तूती दी जाएगी।

मेले में बच्चें उठा रहे भरपूर आनंद

मेला स्थल में सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है। स्थल में बच्चों के लिए किड्स ज़ोन बनाया गया है, जहां आकर्षक झूले लगाए गए है। बच्चे मेले का भरपूर आनंद उठा रहें हैं। इसी तरह मेला स्थल में फ़ूड जोन भी बनाया गया है, जहां मिलेट्स व गढ़कलेवा द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जा रही है।

क्षेत्रिय सरस मेला में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरस मेला में 29 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी माध्यम कचहरी पारा, कवर्धा के बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ी रिमिक्स का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत दी जाएगी। इसी तरह जसगीत एवं लोक गायन के माध्यम से भक्तीगीत एवं नृत्य की प्रस्तुती श्री राजूराम धु्रवे एवं दल द्वारा किया जाएगा। मैग्नेटिक वाईब्स रायपुर के श्री आदित्य सिन्हा एवं उनके दल द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। श्री आदित्य सिन्हा एवं उनके दल ने अब तक 500 से अधिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में कर चूके है। उन्होंने बताया कि 01 मार्च को छत्तीसगढ़ी रिमिक्स की प्रस्तुती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कवर्धा के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। श्रीमती रामबाई साहू द्वारा पंडवानी गायन प्रस्तुत किया जाएगा। पद्यमश्री श्री सुरेन्द्र दुबे एवं अन्य प्रसिद्ध कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुती दी जाएगी। पद्यमश्री श्री सुरेन्द्र दुबे हास्य कवी के साथ श्रृंगार रस की कवित्री श्रीमति भूवन मोहनी इंदौर, वीर रस के कवि श्री सुमीत ओझा झांसी एवं श्री अभिशेख पाण्डेय कवर्धा द्वारा गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों को कर रहा आकर्षण

10 दिवसीय सरस मेला का आयोजन पहली बार कबीरधाम जिले में किया जा रहा है। जिलेवासी मेले में वृहद प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक काय्रक्रमों का लूफ्त उठा रहें है। मेला में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी तरह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है। इसी क्रम में आगमी दिनों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रत्येक संध्या को आयोजित होंगी।

img-20240228-wa0016412164626700720798-1024x576 कवर्धा :- क्षेत्रिय सरस मेले के दूसरे दिन स्वप्निल त्रिवेदी ने मचाया धमाल

Share this content:

Previous post

मैनपाट महोत्सव 2024 में जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा कवर्धा शहर के मोहम्मद सलमान को दिया सम्मान

Next post

कवर्धा :- गाँजा परिवहन करने वाले 03 वर्षो से फरार आरोपीयों को बोडला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

Post Comment

error: Content is protected !!