×

हिट एन्ड रण कानून क्या है? जिसके चलते देश भर में ड्राइवर हड़ताल पर है? इसमे कितने साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है?

हिट एन्ड रण कानून क्या है? जिसके चलते देश भर में ड्राइवर हड़ताल पर है? इसमे कितने साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है?

रायपुर (खबर 24) – 2 दिनों से लगातार देश भर मे बड़ी मात्रा में वाहनों के ड्राइवर एवं कर्मी हड़ताल में चले गये है, जिसके चलते रोज मर्रा के कामों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक यह हड़ताल कुछ दिन और आगे जा सकती है, आप को बता दें की देश में हिट एन्ड रण कानून में नये बदलाव हुए है, सूत्रों के मुताबिक नये कानून में वाहनों से दुर्घटना होने पर ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही का प्रावधान है, इस कानून के अनुसार 10 वर्षो की करावास एवं जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है, इस कानून में जुर्माने को लेकर भी काफी सख्ती बनाई गई है, जिसे देखते हुए शहर एवं देश भर में ड्राइवरों द्वारा 3 दिवस की हड़ताल का एलान कर दिया गया है, जिसके चलते आम जन जीवन प्रभावित हो रहें है पेट्रोल डीजल एवं खाद्या पदार्थो की कमी होने लगी है वही बस यात्री भी परेशान है।

1573221983 हिट एन्ड रण कानून क्या है? जिसके चलते देश भर में ड्राइवर हड़ताल पर है? इसमे कितने साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है?

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!