×

कवर्धा शहर के बस स्टैंड स्थित देवांगन चिकन भोजनालय के कर्मचारियों ने खाना खाने गए युवक की जमकर की पिटाई, दर्ज हुई एफआईआर….

कवर्धा शहर के बस स्टैंड स्थित देवांगन चिकन भोजनालय के कर्मचारियों ने खाना खाने गए युवक की जमकर की पिटाई, दर्ज हुई एफआईआर….

img_20240606_1949317610484116443271206-768x442-1 कवर्धा शहर के बस स्टैंड स्थित देवांगन चिकन भोजनालय के कर्मचारियों ने खाना खाने गए युवक की जमकर की पिटाई, दर्ज हुई एफआईआर....

देवांगन चिकन भोजनालय के कर्मचारियों द्वारा की गई युवक की पिटाई का मामला

पूरा मामला कवर्धा शहर के बस स्टैंड स्थित देवांगन चिकन भोजनालय थाना सिटी कोतवाली कवर्धा का है

CCTV मे साफ दिखाई दे रहा कैसे चिकन भोजनालय के वर्कर युवक को मिलकर मार रहे है….

कवर्धा में स्थित देवांगन चिकन भोजनालय के 10 से 12 कर्मचारियों ने मामूली सी बात को लेकर युवक के साथ की जम कर मारपीट, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक देवांगन भोजनालय पहुंचे जहां खाना के लिए ऑर्डर दिया गया, लेकिन कर्मचारियों ने जो खाने का ऑर्डर दिया था वो नही लाए, इस बात पर उनकी तू तू मैं मैं हुई और बात इतनी बढ़ी की 10 से 12 भोजनालय के कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक के सिर मे गंभीर चोट आई है, युवक ने चिकन भोजनालय के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है….

कबीरधाम जिले के ASP पुष्पेंद्र बघेल….

Share this content:

error: Content is protected !!