×

Big Breaking News  कबीरधाम – घुघरीकला, राजू राजपूत हत्या मामला माता पिता निकले बेटे के हत्यारे बिजली का करंट दे कर गला दबा की हत्या।

Big Breaking News  कबीरधाम – घुघरीकला, राजू राजपूत हत्या मामला माता पिता निकले बेटे के हत्यारे बिजली का करंट दे कर गला दबा की हत्या।

IMG_20240521_113414-1 Big Breaking News  कबीरधाम - घुघरीकला, राजू राजपूत हत्या मामला माता पिता निकले बेटे के हत्यारे बिजली का करंट दे कर गला दबा की हत्या।

कबीरधाम – थाना – कोतवाली
कल प्रातः ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में उनके स्वयं के खेत बोर लाड़ी में डेड बॉडी मिली थी, सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच किया गया,जांच दौरान परिजनों द्वारा घटना घटित करना शंका होने पर मृतक के माता श्रीमती कुमारी राजपूत उम्र 50 वर्ष, पिता जगदीश राजपूत S/O स्व. दयाराम उम्र 55 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपीयो द्वारा बताया गया की, मृतक कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए पैसे की मांग करता था एवम नहीं देने पर परिवार वालो के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनो मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवम गला दबा कर हत्या कर देना कबूल किए है, दोनो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

img-20240522-wa00055622243171318032574-1024x768 Big Breaking News  कबीरधाम - घुघरीकला, राजू राजपूत हत्या मामला माता पिता निकले बेटे के हत्यारे बिजली का करंट दे कर गला दबा की हत्या।

Source by kawardha police vibhag

Share this content:

Previous post

देश – विदेश :- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को किया गया सुपुर्द ए खाक, बीते दिनों हवाई दुर्घटना से हुई थी मृत्यु, साज़िश की लगाई जा रही है आशंका?

Next post

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा परीक्षा 2024 हुई आयोजित।

Post Comment

error: Content is protected !!