×

कवर्धा :- आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के कब्जे से….

कवर्धा :- आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के कब्जे से….


थाना – चौकी दामापुर जिला – कबीरधाम छग0
दिनांक 04.03.2024
⏩ अपराधिक गतिविधियो पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

१. कुल 09 नग देशी प्लेन शराब सीसी में प्रत्येक में 180 M.L भरा हुआ सील बंद कल 1620 बलक लीटर कीमती 720 रूपये,

२. बिक्री रकम 110 रुपए कुल जुमला कीमती 830 रुपया जप्त। जिले के कप्तान डॉ0 श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp श्री हरीश राठौर Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 04.03.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सेमरकोना गोठान के पास आम जगह अवैध रूप से आरोपी- जोधी पिता संतु साहू उम्र 65 वर्ष सा कोलगांव थाना कुंडा जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु एक हरा रंग के प्लास्टिक बोरी में 9 नग पावा देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिसपर पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 41 / 2024 धारा-34(1) ख आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर यह किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विमल लावनिया प्र. आर. बलदाऊ चंद्रवंशी, आर. हेमंत चंद्रवंशी, दिलीप लहरे, ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा

img-20240305-wa00038795363940766306525-768x1024 कवर्धा :- आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के कब्जे से....

Share this content:

Previous post

कवर्धा :- 52 पत्ती ताश की गड्डी एवम् नगदी रकम 44,320 रूपया 05 नग मोटरसाइकिल 04 नग एंड्रॉएड मोबाइल फोन, कुल कीमती 4,80,320 रूपये को किया जप्त

Next post

कवर्धा :- सरस मेला 45 लाख रुपए से अधिक का व्यवसाय हुआ 8 दिनों में….

Post Comment

error: Content is protected !!