नाबालिक से बलात्कार का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दिनांक :- 18.03.2024
♦️ नाबालिक का आपत्तिजनक तस्वीरों को इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया था आरोपी
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में महिला संबधी गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था जो आरोपी बिहार का होना एवं दक्षिण भारत की ओर होना पता चला था पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी दक्षिण भारत से राजनंदगांव होते हुए कवर्धा की ओर आ रहा है तो पीछा करते हुए आरोपी को गंडई के पास पकड़ा गया है l
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता एवं आरोपी के बीच जान पहचान थी बातचीत करते थे और संबंध था मोबाइल में बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता के बातों को रिकॉर्डिंग कर घर वालों को बताने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था और कई बार वीडियो कॉल में आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशॉट रखा था जिसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता को साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा पीड़िता के द्वारा मना करने पर पीड़िता के निजी एवं आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम में पीड़िता का नाम का आईडी बनाकर अपलोड कर दिया था जिससे पीड़िता के द्वारा शिकायत करने पर थाना कुंडा में धारा 376, 509 आईपीसी 04, 11 पॉक्सो एक्ट, 66e, 67a, 67b आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया था। आरोपी बिहार का रहने वाला है जिससे अपराध में प्रयुक्त किया गया मोबाइल जिसमें वीडियो अपलोड किया था को जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम आरोपी,,,कौशल राय यादव पिता संदीप राय जाति यादव, उमर 22 साल ग्राम मरबन थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार,,,
प्रकरण सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका
====निरीक्षक महेश प्रधान उपनिरीक्षक विमल लवानिया उपनिरीक्षक विनोद खंडे, asi चंदेल, asi निर्मल सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत , आरक्षक जुनैद खान ,विकास श्रीवास्तव, महिला आर नेहा साव, दिलीप जायसवाल
Share this content:
Post Comment