×

ग्राम बम्हनी में लकड़ी के डंडे से बालिका पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मृत्यु, आरोपी गिरफ्तार

ग्राम बम्हनी में लकड़ी के डंडे से बालिका पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मृत्यु, आरोपी गिरफ्तार

image_editor_output_image-650466727-1723643571281 ग्राम बम्हनी में लकड़ी के डंडे से बालिका पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मृत्यु, आरोपी गिरफ्तार

सूचना/जानकारी

दिनांक 13/8/24 को शाम 5 बजे आसपास नाबालिक मृतिका उम्र 15 वर्ष जो हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10 वी में पढ़ाई करती थी, स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी की रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनी द्वारा मृतिका को झिटी (पतली दुबली लड़की) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना की, जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर पर वार कर दिया, जिससे मृतिका घायल हो गई परिजनों द्वारा इलाज के लिए रूपजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा ईलाज दौरान उसकी फौत हो गई है।
प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बाजारचारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Share this content:

Previous post

नाबालिग को बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर शादी कर लगातार दो वर्ष तक दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Next post

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति

Post Comment

error: Content is protected !!