×

अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को चौकी दमापुर थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को चौकी दमापुर थाना कुंण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चौकी-दमापुर, थाना-कुंण्डा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़)। दिनांक-13.01.2024

आरोपी के विरुद्ध चौकी दमापुर में अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 34,(1) ख, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कबीरधाम जिले के चौकी दमापुर थाना कुंण्डा पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ। कि अवैध धन अर्जित करने के नीयत से आरोपी मीठालाल पिता धनुकलाल धृतलहरे उम्र 35 वर्ष सा. दामापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम द्वारा ग्राम दुल्लीपार, पुलिया के पास, आम जगह में अवैध शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा है। कि सूचना के तस्वीर हेतु तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा मौके पर पुलिस टीम रवाना कर आरोपी मीठालाल पिता धनुकलाल धृतलहरे उम्र 35 वर्ष सा. दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम को रंगे हाथों अवैध शराब बिक्री करते हुए, गवाहों के समक्ष पकडा़ गया। आरोपी के कब्जे से कुल-1460 मिलीलीटर शराब कीमती 640/ रुपये व नगदी रकम 110/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी में अपराध क्रमांक- 11/2024 धारा 34,(1) ख,आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी दामापुर थाना कुंण्डा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Share this content:

error: Content is protected !!