×

कबीरधाम : भालू के हमले से घायल ग्रामीणों को वन विभाग ने तत्काल दी सहायता राशि

कबीरधाम : भालू के हमले से घायल ग्रामीणों को वन विभाग ने तत्काल दी सहायता राशि

IMG-20250513-WA0002 कबीरधाम : भालू के हमले से घायल ग्रामीणों को वन विभाग ने तत्काल दी सहायता राशि

दिनांक 12.05.2025 को प्रातः 7ः00 बजे लगभग थुहापानी जंगल आर.एफ. 70 में 1. सुखराम व. बिसाहू पटेल उम्र 60 वर्ष 2. उमेन्द्र व. शिवप्रसाद पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन बाघुटोला 3. श्रीमती झुलन बाई व. सुनउ साहू उम्र 35 वर्ष साकिन चिखली 4. श्रीमती राजमति व. भगवानी उम्र 35 वर्ष साकिन दियाबार तेन्दुपत्ता तोड़ने गये थे जहां पर दो भालूओ द्वारा भयानक हमला कर दिया गया। घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कवर्धा लाया गया जहां पर 01 ग्रामीण सुखराज व. बिसाहू पटेल उम्र 60 वर्ष साकिन बाघुटोला को गंभीर चोट आने के कारण उच्च चिकित्सा हेतु रायपुर रेफर किया गया। बाकी 03 ग्रामीणो का जिला चिकित्सालय कवर्धा में उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, परिसर रक्षक थुहापानी एवं अन्य वनकर्मी अस्पताल पहुचे एवं तत्काल सहायता के रूप में 04 ग्रामीणो के परिजनो को सहायता राशि प्रदाय किया गया।

Share this content:

Previous post

Breaking : कबीरधाम में बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों पर चलेगा पुलिस का डंडा

Next post

अपल्पसंख्यको के खिलाफ मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने, रजा यूनिटी फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

error: Content is protected !!