रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा महाराष्ट्र में नबी करीम की शान में बेअदबी करने वाले के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन….
आज दिनांक 23/08/2024 दिन शुक्रवार को रज़ा यूनिटी फाउंडेशन लखनपुर टीम द्वारा देश में हो रहे निम्नलिखित कुकृत्यों के बारे में लखनपुर थाना प्रभारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया और त्वरित कड़ी कार्यवाही की मांग की गई जिसमें मुख्य रूप से रज़ा यूनिटी फाउंडेशन लखनपुर टीम के अध्यक्ष जनाब नूर आफताब , उपाध्यक्ष शहबाजुद्दीन , और टीम के सभी कार्यकर्ता , आसिफ खान , नौशाद खान , शोएब, इकरार खान,महफूज हैदर,यासीन खान , आफताब , आसिफ अंसारी, सेराज अंसारी, रेहान हुसैन, अयाज हुसैन, जियाउल हक, गुफरान उद्दीन, फरहान उद्दीन, अनस नूर, फैज खान,उस्मान, कैफ खान, सागिल खान,सलमान हुसैन,गप्पू खान, समस्त टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे
1. महाराष्ट्र के मुंब्रा में, नबी हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलइही व आलिहि व असहाबिहि व बारीक वसल्लम की शान में एक व्यक्ति रामगिरी द्वारा अपमानजनक बातें कर समस्त मुस्लिम समाज के भावनाओं को आहत किए जाने पर उसके खिलाफ त्वरित कड़ी कारवाही करने के संबंध में
2. उत्तराखंड व कोलकाता में हुए ब्लातकार के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में
Share this content:
Post Comment