कबीरधाम : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
थाना स. लोहारा, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़
दिनांक: 24/12/2024
अपराध नियंत्रण में कबीरधाम पुलिस की सतत प्रभावी कार्यवाही
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
थाना लोहारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की घटना का उल्लेख किया गया। रिपोर्ट के आधार पर थाना लोहारा में अपराध क्रमांक 339/24 धारा 74, 75(2), 78(2), 331(3), 296, 351(3) बीएनएस और बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा पाक्सो एक्ट की धारा 8, 12 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम ने फरार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिडोरा से आरोपी बिरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू निर्मलकर (पिता: गजानंद, उम्र: 23 वर्ष, निवासी: बिडोरा, थाना लोहारा, जिला कबीरधाम) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की विवेचना में सउनि बलदाऊ भट्ट, आरक्षक अमित गौतम, तथा आरक्षक रवि जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस जनता को यह भरोसा दिलाती है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही कठोर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Share this content:
Post Comment