×

कबीरधाम : जिला कबीरधाम पुलिस की सघन कार्यवाही – अवैध शराब तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

कबीरधाम : जिला कबीरधाम पुलिस की सघन कार्यवाही – अवैध शराब तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

image_editor_output_image-314742484-1752851485865 कबीरधाम : जिला कबीरधाम पुलिस की सघन कार्यवाही – अवैध शराब तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन में पुलिस द्वारा त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

थाना बोड़ला अंतर्गत चौकी बैजलपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा चोरी-छिपे शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निगरानी तेज की गई। दिनांक 18.07.2025 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल के डिग्गी में शराब रखकर बोड़ला से तरेगांव जंगल मार्ग पर वार्ड क्रमांक 01, डबरी पारा क्षेत्र में बेच रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसका नाम सुशील कुमार मरकाम पिता ढीमरा मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बैजलपुर चौकी बैजलपुर थाना बोड़ला होना पाया गया।

आरोपी की मोटर सायकल (क्रमांक CG 09 D 5592) की तलाशी लेने पर उसमें डिग्गी से कुल 4.680 बल्क लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें

* देशी प्लेन मदिरा 3 अध्धी
* देशी प्लेन मदिरा 9 पौवा
* गोवा शराब 11 पौवा
शामिल थीं।

बरामद शराब की बाजार कीमत ₹2520 आंकी गई है, साथ ही ₹200 की बिक्री रकम और वाहन को भी जप्त किया गया। आरोपी शराब संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

थाना बोड़ला में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। प्रकरण जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा किया गया।

उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग, प्रधान आरक्षक मनोज महोबिया, आरक्षक अमर पटेल, पवन वर्मा तथा रामनारायण तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशे के कारोबार और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आमजन की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा — उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share this content:

error: Content is protected !!