×

सोशल मीडिया के इस दौर में बढ़ती गंदी वेबसाइट, और बिगड़ता बच्चो का भविष्य….

सोशल मीडिया के इस दौर में बढ़ती गंदी वेबसाइट, और बिगड़ता बच्चो का भविष्य….

AddText_12-22-04.15.25 सोशल मीडिया के इस दौर में बढ़ती गंदी वेबसाइट, और बिगड़ता बच्चो का भविष्य....

साथियो आज का मुद्दा है वर्तमान समय में जो सोशल मीडिया का बढ़ता दौर है उस दौरान जो गंदी अश्लील वेबसाइटे हैं, उनका रूप तेजी से बढ़ता चला जा रहा है, और उस दौरान बच्चों का भविष्य जो है वो बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है, इस मुद्दे में आज हम बात करेंगे की वर्तमान समय में जो गंदी अश्लील वेबसाइट हैं, उनके देखने पर कई प्रकार के प्रतिबंध है, जोकि अपराध की श्रेणी में आता है, और उस मामले में कार्यवाही भी की जाती है, लेकिन क्या इस मामले में सिर्फ इतना ही है? क्या सिर्फ उसे देखना ही अपराध की श्रेणी में आता है? आज हम इन सारे मुद्दों पर बात करेंगे जैसा कि साथियों वर्तमान समय में बहुत तेजी से गंदी अश्लील वेबसाइट जो है एक विकराल रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है, इस दौरान बड़ी मात्रा में बच्चे हो या जवान हो या अन्य लोग हो वो लगातार इन वेबसाइटों के संपर्क में आते है, इन वेबसाइटों को सर्च करते हैं इन वेबसाइटों में जाते हैं इन वेबसाइटों को देखते हैं या फिर किसी अन्य वेबसाइट को देखते रहते हैं और अचानक उसमें से रिडायरेक्ट होकर किसी थर्ड पार्टी गंदी वेबसाइट में वो चले जाते है, बड़ी मात्रा में पूरी दुनिया भर में गंदी वेबसाइटों में वीडियो अपलोड है, साथ ही यह वीडियो बहुत बड़ी मात्रा में है, इसी के साथ समय – समय पर इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का भी कार्य किया जा रहा है, लेकिन पूर्ण रूप से अभी तक ब्लॉक नहीं कर पाए हैं। साथियों, इस मामले में हमने एक चीज और देखा कि ये वेबसाइट रिवेन्यू जनरेट करने के लिए खास करके काम करती हैं। इन वेबसाइटों का जब हमने आकलन किया, इन वेबसाइटों की जब हमने जानकारियां जुटाई, तो पाया कि जितना ज्यादा अपराध उसे देखने वाला व्यक्ति करता है उतना ही अपराधी उस वेबसाइट का मालिक भी है उस वेबसाइट को संचालित करने वाला व्यक्ति भी है उस वेबसाइट के अंदर जितने वीडियो है उसमें जो वीडियो बनाने वाले प्रोडूसर, डायरेक्टर और पैसे की कमाई के लिए उसमें काम करने वाले लोग है वो भी अपराध की श्रेणी में ही आते हैं, इसके साथ साथियों जैसा कि हमने बताया है कि इनकी पूरी जानकारी जब जुटाई गई, तब देखा गया है कि इनकी रेवेन्यू कहां से आती है, तो जो एडसेंस होते हैं जो ऐसी वेबसाइटों में अपना एड रन करते हैं एड चलाते हैं जिससे यह वेबसाइट रिवेन्यू जनरेट करती है, वह एडसेंस भी अपराध की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि वह ऐसे गंदी अश्लील वेबसाइट में अपना एड चलाते है, इसी के साथ साथियों जितना अपराध ऐसी गन्दी अश्लील वेबसाइटों को देखने वाला व्यक्ति करता है, उतना ही अपराधी इन गंदी अश्लील वेबसाइट के संचालक और इन वेबसाइटों से जुड़े हुए लोग भी हैं। इन वेबसाइटों को पूर्णतः ब्लॉक करने की जरूरत है ताकि लोगों के पास ये वेबसाइट नहीं पहुंच पाए, जब लोग इन वेबसाइट को विजिट नहीं करेंगे इन वेबसाइट में आने वाले वीडियो को नहीं देखेंगे, तो इससे एक फायदा ये भी होगा की युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होता चला जाएगा, जो कि युवा पीढ़ी बड़ी मात्रा में इन वेबसाइटों के तरफ आकर्षित हो जाते है, किसी भी माध्यम से हो या किसी अन्य चीजों को देखते हैं हुए वह वेबसाइट रिडायरेक्ट कर इन गंदी अश्लील वेबसाइटों में चले जाएं या डायरेक्ट चले जाएं जैसा भी हो इससे उनका भविष्य खराब होता नजर आ रहा है, हालांकि इस पर शासन प्रशासन के तरफ से समय-समय पर कार्यवाहियां भी की होती है, लेकिन उनका एक अलग प्रवधान होता है, आज का जो मामला है आज का जो मुद्दा है वो इन गंदी अश्लील वेबसाइटों को पूरी तरीके से बैन किए जाने के लिए है, जब तक ये वेबसाइट पूरी तरीके से बैन नहीं होगी, पूरी तरीके से ब्लॉक नहीं होगी, इंडिया में खासकर इसको पूरी तरीके से जब तक के ब्लॉक नहीं किया जाएगा, स्थिति में बदलाव होता नजर नहीं आयेगा, जब यह गंदी अश्लील वेबसाइटें ब्लॉक कर दी जाएगी, तब लोगो की मानसिकता में भी बदलाव होता नजर आयेगा, उनके रवैए में भी बदलाव होता नजर आयेगा, क्यों ऐसी वेबसाइटों के चलते उन्हें देखने वाले व्यक्ति के पढ़ाई में भी समस्या होती है उनके कारोबार में भी समस्या होती है और उनकी दिनचर्या में भी समस्या उत्पन्न होती है, इसलिए साथियों कोशिश करें की इन वेबसाइटों के विजिट से बचें और हमारा खास निवेदन उन विभागों से है जो वेबसाईटस की निगरानियां करती है, उनसे खास यह निवेदन है कि वे इन गंदी वेबसाइटों को बैन लगाएं, इन वेबसाइटों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाएं इन वेबसाइटों को पूर्णता ब्लाक करने की कोशिश करें, ताकि आम जनता तक ये वेबसाइट ना पहुँच सके, आम जनता इन वेबसाइट या आम लोग इन वेबसाइट तक ना पहुँच सके, आम लोग इन वेबसाइट के विजिट से बच पाएं, साथियों इसी के साथ मिली जानकारी अनुसार एवं जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की कुछ जो वेबसाइट है जोकि ऐसे गंदी अश्लील वेबसाइटों के विजिट के दौरान ब्राउज़र को हक करती है और फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे की मांग की जाती है, साथ ही उनके द्वारा ब्राउज़र को पूर्णतः हैक कर लिया जाता है, जिससे वेबसाइट विजिट करने वाले देखने वाले व्यक्ति में भय उत्पन्न हो जाता है, क्योंकि ब्राउज़र को हैक करने वाले वेबसाईट द्वारा पैसे की मांग की जाती है, जिससे देखने वाला व्यक्ति डर जाता है और अपनी मान – सम्मान के प्रति चिंतित हो जाता है, ऐसे में डर के चलते किसी प्रकार की दुखद घटना भी घटित हो सकती है? इसलिए हमारा निवेदन है की ऐसी गन्दी अश्लील वेबसाइटों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए ताकि लोग इन गंदी अश्लील वेबसाइटों के विजिट से बच पाए, इसी के साथ आज के लिए इतना ही साथियों धन्यवाद।

Share this content:

error: Content is protected !!