×

राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

img-20240814-wa00173325958308738578045 राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

रायपुर, 14 अगस्त 2024/राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां नवा रायपुर सेक्टर 24 में निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश की प्रथम नागरिक श्रीमती रानी डेका काकोटी भी मौजूद थी। राज्यपाल ने निर्माणाधीन राजभवन में बनाए जा रहे राज्यपाल निवास, दरबार हाल, राजभवन के सचिवालय भवन, ए.डी.सी. निवास, स्टाफ क्लिनिक, स्टाफ क्वाटर, गार्ड रूम, सिक्यूरिटी ऑफिस सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राज्यपाल महोदय को राजभवन के निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने निरीक्षण के दौरान राजभवन परिसर को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छी प्रजाति के वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए। जिससे राजभवन परिसर शीघ्र हरियाली युक्त हो सके। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग एवं राजभवन में पदस्थ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

img-20240814-wa00166187981117380917708 राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

img-20240814-wa00181525715385731866185 राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने निर्माणाधीन राजभवन का निरीक्षण किया

Share this content:

Previous post

उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ने डॉ. सरिता साहू द्वारा लिखित ‘छत्तीसगढ़ का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक इतिहास’ पुस्तक का किया विमोचन

Next post

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने दो अतिरिक्त जजों को दिलाई शपथ

Post Comment

error: Content is protected !!