×

वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

दिनांक 06/09/2024

img-20240906-wa00062031353353567940666 वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05 सितम्बर 2024 को वनमंडलाधिकारी कवर्धा श्री शशि कुमार द्वारा रेंगाखार के रामपुर क्षेत्र में वन विभाग एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित रोज़गार मूलक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को ऑटो रिपेयर तथा महिलाओं को सिलाई कार्य में दक्ष बनाया जा रहा है। वनमण्डलाधिकारी कवर्धा ने अभ्यर्थियो से विस्तृत में चर्चा की। महिलाओं को किट का वितरण किया गया तथा सिलाई मशीन हेतु चक्रीय निधि से मिलने वाले ऋण के बारे में भी बताया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को मन लगाकर कक्षा एवं प्रैक्टिकल में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा भविष्य में विभाग द्वारा सहयोग देने की बात कही। निरिक्षण के दौरान उपवनमंडलाधिकारी श्री अनिल साहू, परिक्षेत्राधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अध्यक्ष संयुक्त वन प्रबंधन समिति एवं वन विभाग का अमला भी मौजूद था।

img-20240906-wa00071604773325638736250 वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

img-20240906-wa001131709644598497071 वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

img-20240906-wa00053965669565518687234 वनमंडलाधिकारी कवर्धा द्वारा वन परिक्षेत्र रेंगाखार चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का किया गया निरीक्षण

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!