×

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने दो अतिरिक्त जजों को दिलाई शपथ

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने दो अतिरिक्त जजों को दिलाई शपथ

IMG-20240814-WA0019 मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने दो अतिरिक्त जजों को दिलाई शपथ

रायपुर, 13 अगस्त 2024/ मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में आज श्री बिभु दत्त गुरू तथा श्री अमितेन्द्र किशोर प्रसाद को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा 12 अगस्त 2024 को उक्त नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी थी। शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन. भारत, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह चंदेल व डिप्टी सॉलीसिटर जनरल श्री रमाकांत मिश्रा ने उक्त नवनियुक्त न्यायमूर्तियों के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारीगण, ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share this content:

error: Content is protected !!