×

04 जुआरियों को 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम पर दाव लगाकर जुआ खेलते थाना कुंण्डा पुलिस ने धरदबोचा।

04 जुआरियों को 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम पर दाव लगाकर जुआ खेलते थाना कुंण्डा पुलिस ने धरदबोचा।

थाना- कुंण्डा जिला कबीरधाम (छ.ग.) दिनांक-06.02.2024

जुआरियों से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक- 05.02.2024 को क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डाबरी भरतलाल चंद्राकर के ट्यूबवेल के सामने आम जगह पर कुछ जुआरियों के द्वारा 52 पत्ती ताश के माध्यम से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर मुखबीर के बताये पते पर रवाना कर रेड कार्यवही किया गया।

जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसमें(1) संतोष चंद्राकर(2) गोपाल दास गेंदले(3) चैतराम भास्कर तीनों साकिन ग्राम डाबरी थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम,(4)सुखदेव साहू साकिन काॅसमतरा जिला मुंगेली को जुआ खेलते पकड़ा गया।जिनके जुआ फड से नगदी रकम 1120/ रुपये व 52 पत्ती ताश पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुंण्डा में अपराध क्रमांक-20/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना कुंण्डा पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा।

img-20240206-wa00108187664085362881457-1024x1024 04 जुआरियों को 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम पर दाव लगाकर जुआ खेलते थाना कुंण्डा पुलिस ने धरदबोचा।

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!